निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश की सिवनी (Seoni) जिले के नगर परिषद छपारा (Nagar parishad chhapara) में इन दिनों शनि महाराज की कुदृष्टि (बुरी निगाह) पड़ गई है। नगर परिषद में होने वाले हर कार्य में विघ्न (बाधा) की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि नगर परिषद का जो शपथ ग्रहण हुआ था, वह शनिवार के दिन ही हुआ था।

आज से 1 साल पहले 20 अगस्त 2022 को नगर परिषद के शपथ ग्रहण में बकायदा पंडित जी पहुंचे थे और विशेष पूजा भी की थी। हिंदू धर्म के अनुसार मान्यता है कि शनिवार के दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। बावजूद इसके नगर परिषद के शपथ ग्रहण शनिवार को आयोजित किया गया था।

MP हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता का निधन: नर्सिंग कॉलेज में अनियमितताओं जैसे कई जनहित याचिकाओं को लेकर चर्चा में आए थे

छपरा नगर परिषद ने जो पहला कचरा डालने का डंपिंग यार्ड बनाया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने गंदगी फैलने के कारण सड़क पर उतरकर कुछ दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद नगर परिषद ने डंपिंग यार्ड दूसरी जगह यानी गोरखपुर गांव में शिफ्ट किया। अब वहां के ग्रामीण भी गंदगी से होने वाली बीमारियां और मक्खियों की जमघट से परेशान होकर विरोध में उतर आए हैं।

MP BIG BREAKING: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित, सिंधिया समर्थक का कटा टिकट

इसी कचरा के मुद्दे को लेकर नगर परिषद की अध्यक्ष निशा सुरेश पटेल मीडिया के सामने रोने तक लगी थी। साथ ही आपको बता दें कि शहर में अभी नालियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसका कई जगह पर घटिया स्तर का काम सामने आ रहा है। वहीं लोग अब शनिदेव की बुरी निगाह को लेकर शहर में चर्चा करते नजर आ रहे हैं। हमारा मकसद अंधविश्वास फैलाना नहीं है, लेकिन शहर में इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा चल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus