
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल खेला। एक, दो नहीं बल्कि कई महिलाएं मैदान में दिखाई दी, जो एक दूसरे को शिकस्त देने की कोशिश करते हुए नजर आई। महिलाओं को साड़ी में गोल दागते देख दर्शकों ने दातों तले उंगलियां दबा ली।
एमपी के ग्वालियर के बैजा ताल मैदान पर एक अनोखा फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है। ‘गोल इन साड़ी’ नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में महिलाएं साड़ी पहनकर मैदान में उतरी और अपना दमखम दिखाया। यह टूर्नामेंट 4 मार्च को शाम 5 बजे शुरू हुआ। दो टीमें रिसाइकिल क्वींस (ब्लू टीम) और बायोटिकेबल (ग्रीन टीम) आमने-सामने थीं।
ये भी पढ़ें: एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़ा पहनेंगे ऊर्जा मंत्री: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया संकल्प, बताई ये वजह…
20 मिनट के मैच में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। रिसाइकिल क्वींस की मोहिनी और संगीत ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। खिलाड़ी महिलाओं ने साबित किया कि ‘नारी साड़ी में भी भारी है’।
ये भी पढ़ें: विजय पथ पर अविराम बढ़ते कदम… चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी शिकस्त, CM डॉ मोहन ने दी बधाई
इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह रही कि इसमें 25 से 40 साल तक की महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने साड़ी में भी जमकर दौड़ लगाई। कुछ ने गोल करने की कोशिश की, तो कुछ ने गोल होने से बचाया। महिलाओं को साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलते देख दर्शकों ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें