कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों (Government school) में क्या हालात है, यह विकास यात्रा (Vikas Yatra) के दौरान देखने मिला। ग्वालियर जिले (Gwalior) की भितरवार तहसील अंतर्गत गांव मुसाहरी स्थित सरकारी स्कूल में जो देखने और सुनने मिला, उसके बाद तहसीलदार के भी होश उड़ हो गए। तहसीलदार के सामने छात्र-छात्राओं ने स्कूल टीचर पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि शराब पीकर आते हैं। बैग में शराब की बोतल रखकर घूमते हैं यह सब सुनने के बाद जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर 2 शिक्षकों को स्कूल से हटाकर कार्यालय अटैच किया गया और निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है।
दरअसल, तहसीलदार शिवानी पांडे और अन्य अधिकारियों ने विकास यात्रा के दौरान मुसाहरी सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों ने शिकायत कर बताया कि शिक्षक (Teacher) शिवकुमार प्रधान और शिवप्रसाद रावत ना तो ढंग से पढ़ाते हैं और ना ही उनका व्यवहार अच्छा है। वह हर रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं, जिसे सुन तहसीलदार शिवानी पांडे ने बच्चों से विस्तार से बातचीत करते हुए स्कूल के हालत के बारे में जाना।
शराब पीकर आने और बैग में शराब रखने वाली बात सुनकर तहसीलदार शिवानी पांडे ने शिक्षक की ओर देखा और कहा कि इसका चेहरा ही बता रहा है कि हालात क्या है। फिलहाल जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने दोनों शिक्षकों को स्कूल से हटाकर कार्यालय अटैच किया है। साथ साथ सख्त कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए निलंबन (Suspension) का प्रस्ताव भेजा गया है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार जो विकास यात्रा निकाल रही है, इस यात्रा के दौरान एक ओर जहां जन हितैषी विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है। ताकि उन्हें आमजन के लिए और बेहतर बनाया जा सके। इसी कड़ी में इस सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया गया, जहां से यह शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जिस पर प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ा एक्शन लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक