पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले से स्वास्थ्य विभाग के कारनामों ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। यहां एम्बुलेंस न मिलने पर एक मरीज को उसकी पत्नी और बेटे ने ठेले पर अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आँखे भी नम हो जाएगी।

वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर एक व्यक्ति को उपचार करवाने नन्हा बालक और उसकी मां कड़ी धूप में ठेले को धक्का लगाते हुए अस्पताल ले जा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है।

इंदौर के फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग: अंदर काम कर रहे थे मजदूर, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, 3 फैक्ट्रियां आग की चपेट में आई, देखें VIDEO

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था देखने को मिली। एंबुलेंस न मिलने पर मरीज को पत्नी और बेटे ने ठेले पर अस्पताल पहुंचाया। 6 साल के मासूम ने अपने पिता को हाथ ठेला पर लेटा कर उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह मामला शुक्रवार दोपहर का है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कई बार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ चुकी है लेकिन बावजूद इसके अभी तक जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

MP में रफ्तार का कहर: हाई स्पीड डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत, मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे वापस

सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में मजबूत करने करोड़ों रूपए खर्च करती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही पूरी सिस्टम की पोल खोल देती है। विभाग में एंबुलेंस रहने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंचती हैं। आए दिन इस तरह के मामले आते रहते है फिर भी स्वास्थ्य विभाग इसके गंभीरता से नहीं लेता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus