नागपुर। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से पराजित कर सीरीज की जोरदार शुरुआत की है. मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया कि पूरी टीम 91 रन के स्कोर पर टी टाइम से पहले ही पेवेलियन लौट गई. मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी मैदान में धमाल मचाया.

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी घुमावदार गेंदबाजी के जाल में फंसा लिया. जिसका नतीजा ही है कि पूरी टीम 177 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में लबुशाने ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ 37, पीटर हैंसकॉब 31 और एलेक्स कैरी ने 37 रन का योगदान दिया. बाकी सभी बल्लेबाज फ्लाब साबित हुए.

वहीं भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए. वहीं जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल 84 और शमी ने 34 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 30 रनों का आकड़ा पार नहीं किया.

वहीं दूसरी पारी में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारुओं की पूरी टीम 91 रनों पर सिमट गई. इस दौरान स्मिथ ने 25, लबुशाने ने 17, कैरी ने 10 और वार्नर ने 10 रन बनाए. बाकी किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आकड़ा पार नहीं किया.

वहीं भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन से सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं जडेजा ने भी 2 शिकार किए. शमी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 1 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया.