शखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का अंतिम दौर अब शुरू हो गया है। लिहाजा सियासतदारों के तरकश से ऐसे बयानों के तीर निकल रहे हैं, जो घायल करने के साथ बवाल मचा रहे हैं। शनिवार को बीजेपी नेताओं ने महाभारत से लेकर रामायण के किरदारों से विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कुंभराज में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा बैठ गई है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि। 

MP की सियासत में ‘औरंगजेब’ की एंट्री: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘जजिया कर’ से की घोषणा पत्र की तुलना 

उधर, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भिंड लोकसभा के गोहद में कहा कि रावण घमंडी था। सोने की लंका और धनवान, बलशाली था। लेकिन, भगवान राम को मालूम था कि रावण का अंत नाभि में तीर मारने से होगा। वैसे ही कांग्रेस को भी आने वाली 7 तारीख को अपने वोट से मारना है। कमल पर बटन दबाकर तीर सीधा निशाने पर लगेगा। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को वर्तमान समय का हनुमान बताया तो कांग्रेस को रावण। 

जीतू पटवारी की बढ़ती मुश्किलें: 5 दिन में तीसरी बार दर्ज हुई FIR, प्रत्याशी पर लगाया था सांठ-गांठ का आरोप

इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बयानों  पर कांग्रेस ने निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि बीजेपी सरकार में समय अब विपरीत है। लिहाजा दिमागी संतुलन भी तमाम नेता खोते जा रहे हैं। विनाश काले विपरीत बुद्धि बीजेपी की हो चुकी है। लिहाजा मुद्दों से भागने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं को अनसुना करना ही विनाश की इबारत है, यही बीजेपी कर रही है। सत्ता के मद में चूर बीजेपी किसी भी वर्ग को न सुनने तैयार है, न ही समझने। मनमानी की इस सरकार को अब जनता सबक सिखाने को तैयार है। 

Loksabha election 2024: शिवराज बोले- हमारा पीएम तय, उनका कौन ? धन्नु, कल्लू, मन्ना या जुम्मान को बनाओगे, इंडी गठबंधन भानूमति का कुनबा

उधर, बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति ही इस बात की गवाही दे रही है कि अब विपक्ष पतन की ओर है। विनाश काल में व्यक्ति की बुद्धि खत्म हो जाती है। यही कारण है कि कांग्रेस के तमाम नेताओं की बुद्धि हर ली गई है। तभी सनातन विरोधी, राम विरोधी, हिंदू आतंकवाद जैसी बाते कांग्रेसियों के मुंह पर रहती हैं। बीजेपी प्रवक्ता सतेंद्र जैन ने कहा कि यह रावण की मानसिकता है कि महिलाओं में कांग्रेस के नेता रस और चाशनी देखते हैं। दिग्विजय सिंह से लेकर जीतू और रणदीप सुरजेवाला से लेकर कमलनाथ की महिलाओं को लेकर सोच सार्वजनिक हो चुकी है। लिहाजा अब कांग्रेस का अंत भी सिद्ध हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H