कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने देश के क्रांतिकारियों को युवाओं द्वारा भूलने पर चिंता जाहिर की है। ग्वालियर में उन्होंने कहा कि है आज के युवा महान क्रांतिकारियों को भुला दिया है। राज्यपाल ने कहा कि युवा क्रिकेटर और हीरो हीरोइन को तो जानते हैं, लेकिन देश की संस्कृति और क्रांतिकारियों को भूलते जा रहे हैं। युवाओं को माता-पिता और परिवार को महत्व देना चाहिए और देश के लिए कुर्बान होने वाले क्रांतिकारियों को याद रखना चाहिए।

मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया ‘बकरी’: कांग्रेस से PM फेस के सवाल पर खड़गे बोले- ईद पर बचेंगे तो मोहर्रम का जश्न मनाएंगे

बता दें कि ग्वालियर में बुधवार को राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह मनाया गया। जहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। राज्यपाल जब यह चिंता जाहिर कर रहे थे उस दौरान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे।

बच्चा दूसरे का और मिठाई बीजेपी बांट रही है… कांग्रेस के मेयर-नपाध्यक्षों के सम्मेलन में कमलनाथ ने पार्टी में गुटबाजी की बात मानी, कहा- चुनाव से पहले दूर हो जाएंगे

दीक्षांत कार्यक्रम में राज्यपालल ने 4 छात्रों को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया। वहीं 638 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। कृषि विश्वविद्यालय के नवीन सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्र छात्राओं को पारिवारिक मूल्यों का सम्मान करने की सीख भी दी।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिंधिया को बताया पनौती: बोले- हमारे यहां जो पनौती होते थे, वो BJP में जा चुके हैं, इसीलिए ग्वालियर में 57 साल बाद कांग्रेस का बना मेयर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus