अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय नगरीय निकाय सम्मेलन (State level urban body convention of MP Congress) रविंद्र भवन में हुआ। सम्मेलन में कांग्रेस के नवनियुक्त मेयर-नपाध्यक्ष और पार्षद शामिल हुए। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव की कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि निकाय चुनाव में आपका मुकाबला बीजेपी से नहीं पैसा-प्रशासन से था। अब तो प्रशासनिक अधिकारी समझ गए है कि 2023 में किसकी सरकार आने वाली है। ये चुनाव एक रिहर्सल थी 2023 चुनाव के लिए तैयार हो जाओ।

50 दांत वाला सांप: किचन में छिपकर बैठा था, इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है इसके पकड़ में आने वाला शिकार दोबारा नहीं छूटता, जानिए इसकी खासियत

‘महाकाल लोक’ (Mahakal Lok) का श्रेय शिवराज सरकार के लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बच्चा किसी और के यहां होता है। मिठाई बीजेपी के लोग बांटते है। हर चीज़ का बस इवेंट मैनज्मेंट किया जा रहा है।

Aamir-Kiara Ad Controversy: आमिर-कियारा के विवादस्पद ऐड में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री, नसीहत देते हुए बोले- धार्मिक परंपरा और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखे
कांग्रेस में गुटबाजी पर कमलनाथ ने कहा कि यह सही है गुटबाजी थी। किस परिवार में नहीं होती है। हर कई हर किसी की बात से सहमत नहीं हो सकता है। लेकिन अगर ये गुटबाज़ी चलती रही हो तो 2023 के लक्ष्य से हम दूर हो जाएंगे। अब हाथ जोड़ने और सिर झुकाने पाव पड़े। आख़िरी 11 महीने बचे हैं अब डटकर काम में लग जाए।

आदिवासी संगठनों को एक मंच पर लेकर आएगी कांग्रेसः ‘आदिवासी वोट बैंक’ साधने कमलनाथ का दांव, समाज के विधायकों को दी अहम जिम्मेदारी

अधिकारियों का बायोडाटा तैयार करने प्रतिनिधि तैयार

वहीं अधिकारियों का बायोडाटा तैयार करने पर कमलनाथ ने कहा कि हर अधिकारी की रिपोर्ट एक-एक प्रतिनिधि तैयार करेगा। प्रशासन को 11 महीने बाद सबकी सच्चाई दिखाएंगे। आज ये नहीं कह सकते की पूरा गाँव कांग्रेस के पक्ष में वोट देगा। हर वोटर की का परिवर्तन हो गया है। इसे समझना पड़ेगा।

‘बागेश्वर धाम’ महाराज के खिलाफ जाओगे तो जला देंगेः पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की कार पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे, बोले- ये बागेश्वर धाम के शिष्यों की हरकत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus