अमृतांशी जोशी, भोपाल। Aamir-Kiara Ad Controversy: आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को आमिर-कियारा का नया ऐड बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। इसे लेकर उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। वहीं इसे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए हिंदु संगठनों ने विरोध किया है। अब आमिर-कियारा के विवादस्पद ऐड में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हुई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेता आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है की ध्यान में रख कर विज्ञापन करे। धार्मिक परंपरा और रीति रिवाजों को ध्यान में रखे।

50 दांत वाला सांप: किचन में छिपकर बैठा था, इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है इसके पकड़ में आने वाला शिकार दोबारा नहीं छूटता, जानिए इसकी खासियत

नरोत्तम ने कहा कि इस तरह की विज्ञापन से धर्म विशेष की भावना आहत होती है। धार्मिक परंपरा और रीति रिवाजों ध्यान में रखे। मैंने भी निजी बैंक का विज्ञापन देखा है। इसको लेकर मेरे पास भी शिकायत आयी है।

‘बागेश्वर धाम’ महाराज के खिलाफ जाओगे तो जला देंगेः पूर्व विधायक आईडी प्रजापति की कार पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे, बोले- ये बागेश्वर धाम के शिष्यों की हरकत

गृहमंत्री ने कहा कि लगातार आमिर खान की तरफ़ से ऐसे विरोधी काम सामने आ रहे है। आमिर खान के ऐसे कामों को मैं उचित नहीं मानता हूँ। बैंक के विज्ञापन में खुद गृहप्रवेश करते हुए नज़र आ रहे है। इस तरह की विज्ञापन से धर्म विशेष की भावना आहत हुई है।

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की लाशः बेरहम ‘मां’ श्मशान घाट के पास झाड़ियों में फेंककर भागी, पुलिस जांच में जुटी

क्या है आमिर खान के विज्ञापन में
आमिर-कियारा के ऐड को हिंदुओं की परंपरा के विपरीत बताया जा रहा है। ऐड में आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है। खास बात तो ये है कि कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है, क्योंकि, लड़की का पिता बीमार है और लड़का अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखना चाहता है। दूल्हा अपने नए घर में प्रवेश करता है, जहां उसका वेलकम होता है। इसके बाद आमिर एक बैंक में नजर आते हैं और कहते हैं- ‘सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।

पत्नी ने की पति के साथ हैवानियतः गुप्तांग पर बार-बार लात से मारकर चोट पहुंचाई, शरीर को कई जगह चाकू से काटा, युवक जिंदगी और मौत से कर रहा संघर्ष

पहले भी विवादों में रहे आमिर खान
आमिर खान के लिए यह इस तरह का पहला विवाद नहीं है। इससे पहले, एक्टर की 2016 में धार्मिक असहिष्णुता के बारे में दिए गए बयानों के लिए आलोचना की गई थी। उनकी एक्स वाइफ किरण राव भारत में ‘असुरक्षित’ महसूस करती थीं। अगस्त में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से ठीक पहले कॉमेंट को फिर से दिखाया गया था, जिसमें कई लोगों ने मांग की थी कि आमिर को अपने पिछले कॉमेंट के लिए माफी मांगनी चाहिए या बहिष्कार का सामना करना चाहिए।

BREAKING NEWS: राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मुंबई-भोपाल फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, दो घंटे रनवे पर खड़ी रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus