कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक सिरफिरे युवक ने घर के बाहर खड़ी 6 बाइकों (Bike) में आग (Fire) लगा दी। इस आगजनी में 4 बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जबकि दो बाईकों को मामूली नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर अनुज शर्मा नाम के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र (Hujrat Kotwali Police Station) स्थित मनीराम के बाड़े में एक घर के बाहर खड़ी 6 बाईकें अचानक धूं-धूं कर जल उठीं। पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दे दी। थोड़ी देर बाद दमकल अमला मौके पर पहुंच गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक 4 बाईकें जलकर खाक हो चुकी थी।
आगजनी के दौरान दो बाईकें थोड़ी दूरी पर रखी थी, लिहाजा उनमें आग भड़क पाती उससे पहले काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है कि अज्ञात युवक ने बाईकों पर पेट्रोल (petrol) डालकर उन्हें आग के हवाले किया है।
वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जांच के दौरान पाया गया कि पास के ही रहने वाले अनुज नाम के सनकी युवक ने करतूत की थी। वह स्थानीय लोगों को पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दे चुका था। ऐसे में पुलिस ने धाराओं का इजाफा करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
गौरतलब है कि ग्वालियर में सनकी बदमाशों की करतूत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी घरों पर पत्थरबाजी, घर के बाहर खड़ी कारों (Car) के कांच तोड़ने जैसे मामले सामने आ चुके है। जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने मस्ती के लिए यह सब करना कबूल किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक