मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh) में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने देर रात एक घर में घुसकर लाखों की डकैती की। बंदूक अड़ाकर 40 तोला सोना, 40 किलो चांदी और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पचोर थाना के उदनखेड़ी इलाके की है।
दरअसल, बीते रात करीब दो बजे जिले के उदनखेड़ी इलाके में देर रात चोरों ने सिद्धनाथ अग्रवाल के घर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सिद्धनाथ अग्रवाल और पत्नी दोनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान चोरों ने पत्नी के कमरे में घुसकर पहले तो पत्नी के गले से चेन खींचकर तिजोरी की चाबी मांगी।
चाबी न देने पर चोरों ने गोली मारने की धमकी दी, जिससे डरकर पत्नी ने अलमारी की तरफ इशारा किया। चोरों ने आलमारी में रखे करीब 40 तोला सोना, 40 किलो चांदी और 15 लाखों रुपये नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।
जिसके बाद मामले की शिकायत पचोर थाना में की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर जांच में जुटी हुई है। साथ ही एसडीओपी, सारंगपुर थाना प्रभारी पचोर ने इलाके में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस सिद्धनाथ अग्रवाल के पत्नी के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक