कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए कलेक्टर ने धारा 144 लागू की हुई है, इसके बाद अब सख्त एक्शन देखने को भी मिलने लगा है। ताजा मामला शहर के एक शादी समारोह से सामने आया है, जहां भांजी की शादी में अवैध देशी कट्टे से हर्ष फायर करने वाले मामा को पड़ाव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पकड़े गए बदमाश मामा से एक देशी कट्टा और एक कारतूस जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।

‘…इसलिए मैं भी मर रहा हूं’: दोस्त की मौत से दुखी होकर युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया VIDEO

दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के मरी माता मंदिर के पास का है।सर्किल के सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि मरी माता मंदिर के पास आयोजित विवाह समारोह में एक व्यक्ति कट्टा लेकर आया है,और समारोह में अवैध हथियार से हर्ष फायर कर रहा है। सूचना मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके पर तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। 

जमीन ने उगला खजाना: खुदाई के दौरान निकले चांदी के सिक्के, बात फैली तो लूटने की मची होड़

जानकारी लेने पर पता पड़ा कि वह दुल्हन का मामा है, पुलिस ने जब बदमाश मामा से पूछताछ की तो उसने अपना नाम वीर सिंह जाटव बताया, वो गोहद जिला भिण्ड का रहने वाला निकला। अब पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह अवैध कट्टा कहां से लेकर आया था और उसका कोई पुराना रिकॉर्ड तो नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H