कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के खिलाफ चल रहे मानहानि केस (Defamation Case) में ग्वालियर (Gwalior) के एमपीएमएलए कोर्ट (MPMLA Court) में सुनवाई हुई। आज भी सीडी दिखाकर बहस नहीं हो सकी। दिग्विजय सिंह के वकील ने फिर समय मांगा है। जिस पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई है। अवधेश सिंह भदौरिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह बार बार समय मांगकर कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहे हैं।

दरअसल, कोर्ट में एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया (Avdhesh Singh Bhadoriya) ने परिवाद दायर किया है। जिसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका गया है।

MP: CM Helpline में लाडली लक्ष्मी योजना की शिकायतों में इजाफा, विभाग ने अधिकारियों को जल्द निराकरण के दिए निर्देश

बता दें कि 31 अगस्त 2019 को दिग्विजय सिंह ने भिंड (Bhind) के एक राजनीतिक कार्यक्रम में कहा था कि “एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भारतीय जनता पार्टी (BJP), आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं।

बागेश्वर धाम के बाद पंडोखर सरकार ने लगाई दरबार: खुली पहली राजनितिक पर्ची, इस भाजपा नेता को विधानसभा टिकट मिलने पर 10 हजार वोट से जीत मिलने का किया दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus