कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नाथूराम गोडसे समर्थक हिंदू महासभा ने फिर जबरदस्त हंगामा किया. निर्माणाधीन थीम रोड नाम पट्टिका पर युवक हिन्दू महासभा के सदस्यों ने कालिख पोत दी और वहां वीर सावरकर सरोवर के फोटो लगे पोस्टर चिपका दिए. दरअसल, युवक हिंदू महासभा की मांग है कि निर्माणाधीन थीम रोड का नाम वीर सावरकर मार्ग रखा जाए. 

हिंदू महासभा के नेताओं ने प्रशासक और स्मार्ट सिटी प्राधिकरण की सीईओ को एक मांग पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने निर्माणाधीन थीम रोड का नाम वीर सावरकर मार्ग रखने की मांग की है. हिन्दू महासभा अपनी जिद पर अड़ी हुई है. हिन्दू महासभा के नेताओं ने कहा कि वीर सावरकर द्वारा की गई राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा को भूलाया नहीं जा सकता.

बता दें कि मार्ग के बीच वीर सावरकर सरोवर पहले से ही बना हुआ है. अब हिन्दू सभा के नेताओं ने थीम रोड का नाम वीर सावरकर के नाम रखने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- MP के 1419 निजी स्कूलों की मान्यता रद्दः नियमों का पालन नहीं करने पर की गई कार्रवाई, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप

इससे पहले जयविलास पैलेस से मांडरे वाली माता मंदिर चौराहा तक स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा बनाई जा रही सड़क का नाम थीम रोड से बदलकर राजपथ करने की चर्चा थी, लेकिन स्मार्ट सिटी ने जयविलास पैसेस गेट के सामने जंक्शन पर जो नाम पट्टिका लगाया है उस पर मार्ग का नाम थीम रोड लिखा गया है.

 इसे भी पढ़ें- MP में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूल, लेकिन बच्चों की उपस्थिति रही कम, सता रहा कोरोना का डर!

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus