कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर हिंदू महासभा ने आपत्ति दर्ज कराई है। हिंदू महासभा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वीडियो की जांच कराने की मांग की है। दरअसल, वायरल वीडियो में भारत माता बनी छात्रा के सिर से मुकुट उतारकर उसके सिर पर सफेद कपड़ा बांधा गया, फिर नमाज कराई गई, जिसे हिन्दू महासभा ने भारत माता का अपमान बताया है।

जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान: पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा, मना करते रह गए ग्रामीण

हिंदू महासभा का कहना है कि इस तरह की गतिविधि कराते हुए वीडियो वायरल कर देश का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, इस मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।हिंदू महासभा ने इस पूरे मामले को आतंकवादियों से जुड़ा होना भी बताया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारत माता के सिर से मुकुट उतार कर धर्म विशेष की टोफी की तरह सफेद कपड़ा बांधा गया। साथ ही बच्ची से (जो भारत माता बनी थी) नमाज भी अदा कराई गई।

मां ज्वाला मुखी और दुर्गा के खिलाफ फेसबुक में अभद्र टिप्पणी: हिंदू समाज के लोगों में फूटा गुस्सा, चक्का जाम कर किया प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

वायरल VIDEO स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो कहां का है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। यही कारण है कि हिंदू महासभा ने पीएम मोदी के साथ देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर वायरल वीडियो की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus