कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के हाउसिंग बोर्ड के नए चेयरमैन आशुतोष तिवारी ने बुधवार को ग्वालियर में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी बैठक ली. इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई है. साथ ही, उनकी प्रोजेक्टों की फाइल भी खंगाली गई, जो हाउसिंग बोर्ड से जुड़ी सोसायटियों ने फर्जीवाड़ा किया है.

सहायक प्रबंधक ने की आत्महत्याः ऑफिस में फांसी लगाकर दी जान, जानिए सुसाइड नोट में किस पर लगाया आरोप ?

दरअसल, शिवराज सरकार ने 2 सप्ताह पहले मंडल और बोर्डों का गठन किया है. उसी के तहत ग्वालियर संभाग के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. आशुतोष तिवारी एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं हाउसिंग बोर्ड के थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना को लेकर कुछ लोगों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई , जिसको लेकर आशुतोष तिवारी ने कहा है कि जल्द ही हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. साथ ही जिन प्रोजेक्ट में दिक्कतें आ रही हैं. उनको दूर किया जाएगा. हाउसिंग सोसायटी की जो शिकायतें आ रही है. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी.

कमलनाथ को भोलेनाथ के दर्शन की अनुमति नहीं देने पर भड़की कांग्रेस, पीसी शर्मा बोले- BJP ने किया पाप, भक्त और भगवान के बीच में आ रही सरकार

वहीं आशुतोष तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फिल्मी अवतार पर तंज कसते हुए कहा कि वह उम्र दराज हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि 2018 में झूठे वादे कर वह सरकार में आए थे, लेकिन सरकार नहीं चला सके. यह सभी जानते हैं. एक बार फिर जब सत्ता में भाजपा आई तब भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया था कि आगामी 15 अगस्त को वह सत्ता में रहते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया.  इसलिए उन्हें याद रखना चाहिए कि मध्यप्रदेश के मतदाता उन्हें और उनकी पार्टी को भली भांति जानते हैं. ऐसे में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus