भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक 22 वर्षीय विवाहिता की उसके पति ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि चाय बनाने में देरी करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पति ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और गुस्से में गला दबा दिया। दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई था।

भ्रष्ट पटवारी बेनकाब: लोकायुक्त ने 8 हजार रिश्वत लेते किया ट्रैप, लीज रिन्यू करने के लिए मांगी थी घूस

घटना मंगलवार सुबह थाटीपुर गांव की है। घटना का पता चलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो ससुराल पक्ष उसे संदिग्ध मौत बताता रहा, लेकिन गले पर कसने के निशान स्पष्ट नजर आने के बाद पुलिस ने उसके पति को निगरानी में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। अब पुलिस जांच कर रही है कि झगड़ा सिर्फ चाय बनाने को लेकर हुआ था या फिर कोई दूसरा कारण है।

MP VIRAL VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, मुंह में मारी लात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दो साल पहले हुई थी शादी

ग्वालियर के पास चंदूपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय साधना रजक की शादी दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर गांव निवासी मोहित रजक के साथ हुई थी। मोहित एक लाउंड्री में जॉब करता है। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन एक साल से उनके बीच खटपट शुरू हो गई। छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। शोर सुनकर अन्य परिजन आए थे और समझाकर चले गए, लेकिन इसके बाद भी साधना और मोहित के बीच विवाद थमा नहीं। कुछ देर बाद परिजन लौटे तो साधना की लाश कमरे में पड़ी थी। परिजन ये देखकर घबरा गए। इसके बाद साधना के मायके पक्ष को सूचना दी। मायके पक्ष के पहुंचते ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

रिश्वतखोरी के साथ चालाकीः पटवारी घूस लेते पकड़ाया तो पैसे चबाकर निगल गया, अस्पताल लेकर पहुंची लोकायुक्त पुलिस, देखिए लाइव वीडियो

सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। प्रारंभिक पड़ताल में महिला के गले पर उंगलियों के निशान व शरीर पर मारपीट के चोट के निशान से साफ हो गया था कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने घटना स्थल के निरीक्षण के बाद जब मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने दो बार अलग-अलग कहानी सुनाई। कभी कहता झगड़ा करने के बाद सो गई थी फिर उठी ही नहीं, लेकिन पुलिस ने जब अपने अंदाज में पूछताछ की तो आरोपी मोहित रजक ने वारदात को अंजाम देना कुबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus