शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त (Lokayukta) ने एक भ्रष्ट पटवारी को बेनकाब किया है। लोकायुक्त ने पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी मनीष लोधी ने कुशवाहा समाज के कार्यालय की लीज रिन्यू करने के लिए घूस मांगी थी। लेकिन समाज के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

PM Awas के तहत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिली सौगात: सीएम शिवराज ने 300 करोड़ राशि का किया वितरण, 70 हजार आवासों में कराया गृह प्रवेश

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। आज जैसे ही आरोपी पटवारी रिश्वत ले रहा था उसी समय प्लानिंग के तहत लोकायुक्त की टीम आ धमकी और उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाट टीम आरोपी पटवारी को लेकर जवाहर चौक स्थित 12 दफ्तर पहुंची, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MP VIRAL VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, मुंह में मारी लात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घूस के 5 हजार रुपए चबा गया पटवारी

बता दें कि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा था। इसके बाद पटवारी रिश्वत की रकम चबाकर निगल गया था। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया था।

रिश्वतखोरी के साथ चालाकीः पटवारी घूस लेते पकड़ाया तो पैसे चबाकर निगल गया, अस्पताल लेकर पहुंची लोकायुक्त पुलिस, देखिए लाइव वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus