भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो बेटियों को बोझ समझते हैं। मानवता को शर्मशार करने वाला ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से सामने आया है। यहां 12 दिन पहले पैदा हुई बेटी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि बेटी पैदा होने पर पति ने उससे नाता तोड़ लिया है और उन्हें छोड़क चला गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्वालियर के उरवाई गेट निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले 21 जून 2021 को झांसी निवासी सोमित से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही उनकी सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने ली। काफी समय तक सहने के बाद जब बात सर के ऊपर हो गई तो वह पति से अलग रहने की गुहार लगाई और पति के मान जाने के बाद दोनों लोग ग्वालियर में किराए से कमरा लेकर रहने लगे। इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी और बीते 19 जुलाई को उसने कमलाराजा अस्पताल में ऑपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया। तब तक सौमित उसके साथ ही था। दस दिन बाद 29 जुलाई को सोमित नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से गया। लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो मैंने पति को फोन लगाया तो उधर से सोमित कहा कि अगर मेरे साथ रहना है तो बेटी को कहीं फेंक आओ या फिर बाजार में कहीं बेच दो। क्योंकि मैं उसका खर्च नहीं उठा सकता हूं।
प्रेमी युगल ने खाया जहर: प्रेमिका की मौत, प्रेमी अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
महिला ने बताया कि मेरी मां दूसरे के घरों में काम करके गुजारा करती है। ऐसे में मैं अपनी बच्ची का लालन पालन कैसे करूं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि महिला ने पति के खिलाफ शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक