कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने 30 हजार के फरार इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर के अवैध (illegal) मकान को धराशाई कर दिया। उसके कब्जे से 15 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया। खास बात यह है कि फरार डकैत का मकान तोड़ने के लिए खराब रास्तों की वजह से जेसीबी (JCB) मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अपने हाथों से डकैत का मकान जमींदोज कर दिया।

राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले (Dholpur) के कुर्दीना सायपुर गांव का रहने वाला डकैत राम सहाय गुर्जर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। रामसहाय पर ग्वालियर जिले के भंवरपुर थाने (Bhanwarpura Police Station) में नाबालिग लड़की (Minor girl) के अपहरण का केस दर्ज (Kidnapping case filed) है, तो वहीं श्योपुर जिले (Sheopur) में 3 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण मामले में भी राम सहाय गुर्जर पुलिस का वांटेड (Wanted) है। रामसहाय गुर्जर पर 30 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है, लेकिन वह पुलिस पकड़ से बाहर है।

MP में सरकारी कर्मचारियों के DA में वृद्धि: 9 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, 1 जनवरी 2023 से होगा लागू

इसी बीच पुलिस को खबर मिली थी कि डकैत राम सहाय कुछ साल पहले ग्वालियर जिले के सिकरावली गांव (Sikrawali) में रहने लगा था। सिकरावली गांव में डकैत रामसहाय ने न सिर्फ सरकारी जमीन (Government Land) पर अवैध मकान बना लिया, बल्कि करीब 15 बीघा सरकारी जमीन पर खेती बाड़ी भी शुरू करवा दी थी। ग्वालियर पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो डकैत के खिलाफ कार्रवाई की।

मंगलवार को घाटीगांव एसडीएम (SDM), एसडीओपी (SDOP) की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम सिकरावली गांव पहुंची। जंगल में बसे इस गांव का रास्ता खराब होने के चलते जेसीबी मौके पर नहीं पहुंच पाई। वहीं गांव में मौजूद मजदूर या अन्य लोग डकैत के खौफ की वजह से इस मकान को तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए।

गौशाला पहुंचे नवविवाहित जोड़े: वैलेंटाइन वीक में शादी रचाने वाले दूल्हा-दुल्हन ने गौ माता और संतों का लिया आशीर्वाद, कहा- पूजन करने से मिल रही आत्मिक शांति

यहीं वजह है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अपने हाथों से डकैत का मकान तोड़ना शुरू कर दिया। एसडीएम अनिल बनवारिया और एसडीओपी संतोष पटेल ने खुद अपने हाथों से इस मकान को तोड़ा। वहीं खेत पर बने मकान के एक हिस्से को गांव के एक ट्रैक्टर (Tractor) से तुड़वा दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus