कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में पत्नी और ससुरालियों को जान से मारने की धमकी देना एक दामाद को महंगा पड़ गया। सब्र टूटने पर ससुराल वालों दामाद को पकड़कर जमकर कूट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको बचाया और उसकी शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी इमरान की शादी ग्वालियर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा और मामला थाने से होकर कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट में इमरान और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है। इसी मामले में पेशी के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया था। ग्वालियर निवासी पत्नी भी अपने परिजनों के साथ कोर्ट पहुंची थी। इमरान ने अपनी पत्नी के साथ उसके परिवार के आने पर आपत्ति जताई और विवाद करने लगा। साथ ही पत्नी और ससुरालियों को जान से मारने की धमकियां भी दी।
हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, VIDEO: समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जलकर हुई खाक
धमकी देने पर ससुराल वालों का पारा चढ़ गया और उसके बाद नाराज ससुरालियों ने इमरान को फूलबाग चौराहे के पास पकड़कर जमकर पीटा। हंगामे की खबर लगते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से इमरान को छुड़ाया। थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रालय में बैठकर कुर्सी तोड़ने वाले अफसरों पर CM शिवराज सख्त, फील्ड में निकलने की दी नसीहत
देखिए वीडियो