कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) में आयकर विभाग ने दबिश दी है। इनकम टैक्स की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर और ज्वेलरी कारोबारी पारस जैन के ठिकानों पर छापा मारा (income tax raid) है। पारस जैन और उनके अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर सर्वे किया जा रहा है। मुरार, चेतकपुरी और संजय कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई चल रही है।
बताया गया कि जबलपुर (Jabalpur), इंदौर (Indore) और उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi, Uttar Pradesh) की टीमों ने संयुक्त रूप से ग्वालियर में कार्रवाई की है, 20 गाड़ियों में सवार होकर करीब 70 लोगों की आयकर विभाग की टीम ग्वालियर पहुंची। फिलहाल अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं।
Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, यहां करें रजिस्ट्रेशन
इन टीमों ने कारोबारी पारस जैन के मुरार के ज्वैलरी शोरूम, चेतकपुरी के ऑर्चिड टावर और इंदरगंज के संजय कॉम्प्लेक्स के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम इन तीनों स्थानों पर सुबह से ही दस्तावेज खंगाल रही है। देर शाम तक यह साफ हो पाएगा कि आखिरकार इनकम टैक्स चोरी को लेकर किस तरह का मामला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक