कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जादू टोने के शक में एक अधेड़ के साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे मानव मल तक खिला दिया गया। घटना जिले के निहोना गांव की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित का कहना है कि इन लोगों ने जादू टोना करने का आरोप लगाकर उसके साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किया है।  

पेट्रोल पंप पर बदमाशों का तांडव: पेट्रोल के पैसे मांगने पर पंप के कर्मचारियों पर किया लाठी डंडों और बेसबॉल से हमला, वारदात CCTV में कैद 

ग्वालियर जिले के अतरी थाना क्षेत्र के निहोना गांव में रहने वाले 55 साल के वीरेंद्र यादव ने SP को एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि 28 जनवरी की सुबह उसके साथ गांव में रहने वाले श्यामवीर गुर्जर, जनक गुर्जर ने घर में घुसकर मारपीट की। वीरेंद्र के मुताबिक गांव के इन लोगों ने उसे जादू टोना करने का आरोप लगाकर पीटा। घर में घुसकर मारपीट करने के बाद यह लोग उसे बंधक बनाकर अपने साथ खेत पर ले गए। 

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में CBI का छापा: डायरेक्टर के चेंबर से टीम को मिले अहम दस्तावेज, पूछताछ जारी 

पीड़ित ने बताया कि यहां गांव में ही रहने वाले राकेश, कल्ला और बंटी नाई ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर उसके मुंह में मानव मल डाल दिया। मुरैना के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तब जाकर पुलिस ने इस पीड़ित को छुड़ाया। आंतरी थाने में आरोपी श्यामवीर, जनक गुर्जर, राकेश और कल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H