सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कंपनी के लोग ऑफिस बंद कर रफूचक्कर हो गए, अब ठगी का शिकार हुए 50 से अधिक लोग थाने में ढेरा जमाए बैठे है। आपको बता दे की डबरा शहर के बल्ला डेरा स्तिथ R K प्लाजा में एचबीएन हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की ऑफिस खोलकर बैठे लोगों ने इस पूरी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।  

Breaking: सर्किट हाउस में लगी आग, मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम से पहले बड़ा हादसा, सोफा समेत कई सामान जलकर राख

बताया जा रहा है कि कंपनी के फर्जी कर्मचारियों ने बकायदा लोगों के घर पहुंचकर सर्वे किया और फिर उन्हें लाखो रुपए लोन देने का भरोसा देकर पैसे ऐंठ लिए। फिलहाल शिकायत पर सिटी पुलिस ने आवेदन लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। 

बता दे की RK प्लाजा में ऑफिस लेकर कुछ ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर एचबीएन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नाम से  कार्यालय खोला और फिर इटायल,बेरू,महाराजपुर,लिधौरा, पिछोर सहित अन्य ग्रामीण इलाको को टारगेट कर लोगों के घर पहुंचकर सर्वे किया और उन्हें घर बनाने दुकान खोलने के नाम पर एक लाख से लेकर 5 लाख तक लोन देने की बात की। 

अर्थ आवर: पूरे मध्यप्रदेश में आज ब्लैकआउट, रात 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटे बिजली रहेगी बंद

इसके साथ ही लोगों के दस्तावेज चैक,आधार कार्ड,और घर की रजिस्ट्रीया जमा की साथ ही किसी से 10 हजार किसी से 7 हजार किसी से 15 हजार रुपए जमा करा लिए। सभी को लोन  देने की 22 मार्च तारीख दी लेकिन जब लोग लोन लेने पहुंचे तो कंपनी का कार्यालय बंद मिला जिसके बाद पता चला कि वे सभी ठगी का शिकार हुए है। पीड़ित सिटी थाने पहुंचे और ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इधर मामले में डबरा निवासी कमल किशोर ने बताया की उन्हें भी लोन देने का भरोसा कंपनी के राघव प्रताप सिंह ने दिया था। उनके फोटो दस्तावेज भी जमा कराए जब राशि लेने पहुंचे तो बैंक बंद मिली। आसपास पूछताछ करने पर भी उनका कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद हम सभी थाने आए हे।

अब दिखाओ टशन ! कानफोड़ू बाइक साइलेंसर पर पुलिस का एक्शन, बीच सड़क चलवाया रोलर 

वहीं महिला परवीन खान ने बताए की कंपनी के लोग बकायदा घर पे सर्वे करने आए और बैंक में बैठे अधिकारी राघव प्रताप सिंह ने दस्तावेज जमा किए साथ ही 11 हजार रुपए भी जमा किए जिसके बाद 22 मार्च को लोन देने की तारीख उन्होंने दी, लेकिन अब ऑफिस में दो दिन से ताला लगाकर सभी लोग गायब है उनका फोन भी नही लग रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H