कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आ देखें जरा किसमे कितना है दम! यह गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन जब इस गाने को अचानक ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार ने गाया तो कुछ अलग ही माहौल बन गया। मेयर ने बीजेपी और कांग्रेस की महिला पार्षदों के साथ संगीत अंताक्षरी ही शुरू कर दी। इसके बाद महापौर का अलग अंदाज ही देखने मिला। कड़कड़ाती ठंड और गुलाबी धूप में चाय का भी लुत्फ उठाया।

सामान्य चर्चा के दौरान शुरू हो गई अंताक्षरी

दरअसल, यह नजारा है ग्वालियर के जल विहार स्थित महापौर कार्यालय का है। जहां नगर निगम की मेयर शोभा सिकरवार कड़कड़ाती ठंड और गुलाबी धूप में चाय का लुफ्त ले रही थी। इस दौरान उनके आसपास भाजपा और कांग्रेस की महिला पार्षद भी मौजूद थी। महापौर सभी के साथ सामान्य चर्चा कर रही थी। इसी दौरान अचानक मेयर ने चाय पीते पीते “आ देख जरा किसमे कितना है दम!” गाना गुनगुनाना चालू कर दिया।

सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक: शराब के नशे में पुलिस की वर्दी पहनकर जवानों के बीच घुसा अज्ञात युवक, प्रभारी बोले- वह हमारी टीम में नहीं

महिला पार्षदों ने भी गुनगुनाए गाने

फिर क्या महापौर ने कहा कि चलिये संगीत अंताक्षरी खेलते है। सामान्य चर्चा के बीच शोभा सिकरवार ने ” बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां, गाने से अंताक्षरी की शुरुआत कर दीया, उनके साथ सभी महिला पार्षद भी गाने गुनगुनाने लगी। लगभग आधा घंटे तक गाने गुनगुनाने का दौर चलता रहा और फिर सभी ने मिलकर “हंसते-हंसते कट जाए रस्ते जिंदगी यूं ही चलती रहे” गाने के साथ अंताक्षरी को खत्म किया।

पाकिस्तानी लड़की ने शादी के 5 साल बाद दिया धोखा: दूसरे से चल रहा था अफेयर, ससुराल पहुंचकर युवक ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

गौरतलब है कि महापौर के इस अलग अंदाज की खूब चर्चा हो रही है। खासकर निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सदन की कार्यवाहियों में होने वाले हंगामे के माहौल के बीच दोनों ही पार्टियों के बीच एक अलग ही माहौल बनता देखा गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus