कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया पुराने बीजेपी और अपने साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए कार्यकर्ताओं के बीच समवन्य बैठाने में लगे हैं। इसी को लेकर ग्वालियर के होटल में करीब एक घंटे तक अहम बैठक चली। सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को चुनावी प्लान समझाया है।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा फोकस ग्वालियर चंबल अंचल पर है। साथ ही सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों पर है। ऐसे में कैसे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पटखनी दी जाएं, इस पर ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया ने वन-टू-वन बातचीत की है। सिंधिया के मुताबिक आगे के प्लान पर चर्चा हुई है। कैसे सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों के पास जाना है।
MP विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारियां, इंजीनियरों ने की EVM और वीवीपैट की जांच
इस बैठक में उड्डयन मंत्री ने ग्वालियर शहर और ग्रामीण के सभी 30 मंडल के अध्यक्षों को बुलाया था। साथ ही दोनों जिलाध्यक्ष के साथ विधानसभा संजोयक और सरकार में मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल मौजूद थे। हालांकि बैठक को पार्टी के लोग परिचय बैठक करार दे रहे है। लेकिन मंडल अध्यक्षों और संजोयकों की मानें तो आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरह से बीजेपी को ग्राउंड जीरो पर काम करना है, उस पर तालमेल के साथ कैसे काम करना है, उस फोकस किया गया है।
राजनीतिक गलियारों की बात करें तो कहा जा रहा है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के समर्थकों और पुराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी तौर पर रस्साकसी चल रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में ये रस्साकसी पार्टी को नुकसान ना पहुंचा दें, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के साथ ये बैठक की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक