कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। ग्वालियर में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने मिली है। शहर के SAF ग्राउंड पर आयोजित हुए प्रमुख कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस: MP में 217 कैदी हुए रिहा, भोपाल में 16 और रीवा में 15 बंदियों की रिहाई, अच्छे आचरण का मिला इनाम

इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भावुक हो गए और वह समारोह में शामिल अपनी मां सुधा तोमर के पास पहुंचे और अचानक घुटनों के बल बैठकर उनके पैरों में अपना माथा रख दिया। कार्यक्रम में मौजूद जिले के सभी सीनियर अधिकारी और आम लोग इस तस्वीर को देखते ही रह गए। जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से इस घटनाक्रम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उनका कर्तव्य और भारतीय संस्कृति भी है। यह उनका सौभाग्य है कि उनके आशीर्वाद से ही आज 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने शहर में अपने लोगों के बीच झंडा फहराने का शुभ अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: पूर्व CM कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर अभियान का किया आगाज, कहा- ये जनसंपर्क कार्यक्रम

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में उड़ा कर की और कार्यक्रम में मौजूद अपनी मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और झंडा वंदन किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन भी पढ़ कर सुनाया।

तुम्हारे भगवान कम शक्तिशाली..! इंदौर में फ्री में सुविधाओं का लालच देकर आदिवासी युवक का कराया धर्मांतरण, 7 पर FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus