कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने 2 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो 10वीं और 11वीं के नाबालिग छात्र हैं। दोनों बिजनेसमैन बनना चाहते थे। लेकिन व्यापार शुरू करने के लिए पैसा नहीं था। फिर उन्होंने ऐसा रास्ता अपनाया, जिससे उनको थाने तक जाना पड़ा। छात्रों का पूरा खेल सीसीटीवी फुटेज ने बिगाड़ दिया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दअरसल, ग्वालियर के मुरार थाना पुलिस को पिछले कुछ दिनों से मुरार इलाके में लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर पुलिस टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी। टीम ने उन स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले जहां बाइक चोरी की घटनाएं हुई थीं। मुरार क्षेत्र में लगे जनभागीदारी के कैमरों में दो स्थानों पर दो संदिग्ध चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए। जिसके आधार पर तलाश शुरू की गई।
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्ते ने ‘क्रिश’ पर किया हमला: सिर को बुरी तरह नोंचा, खून से लथपथ भाई को मौत के मुंह से खींच लाई बहन
3 दिन तलाशी के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे
करीब तीन दिनों की तलाशने के बाद दोनों संदिग्ध लाल टिपारा गौशाला के पास नजर आए। जहां घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों वाहन चोरों की उम्र 16 और 17 साल है। इनमें से एक 10वीं और दूसरा 11वीं का छात्र है। मुराद त्यागी नगर और बड़ा गांव के रहने वाले हैं। एक ही स्कूल में पढ़ने वाले थे, इसलिए दोनों दोस्त बन गए।
ये भी पढ़ें: कूरियर कंपनी संचालक ने महिला कर्मचारी की लूटी इज्जत: होटल ले जाकर 2 साल से बना रहा था शारीरिक संबंध, दरिंदे की सच्चाई जान पीड़िता के उड़े होश
खुद का बिजनेस शुरू करने का था प्लान
छात्रों ने पुलिस को बताया कि उनको अपना खुद का बिजनेस शुरू करना था, इसके लिए उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं था। जिसके लिए उन्होंने वाहन चोरी के शॉर्ट कट रास्ते को अपनाया था। पुलिस ने दोनों छात्रों के पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसमें एक शिवपुरी, एक बिजौली और छह मुरार की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


