भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी और शिवपुरी के बाद अब ग्वालियर में एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य किया गया। बदमाशों ने युवक का अपहरण कर चलती कार में उसकी जमकर पिटाई की और पैर दबवाने के साथ तलवे चटवाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीधी पेशाब कांड के आरोपी पर लगा NSA: बीजेपी नेता ने प्रवेश शुक्ला को बताया कांग्रेसी, थाने में की शिकायत, छवि धूमिल करने का आरोप

बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित युवक डबरा के ही हैं। आरोपियों ने चलती कर में घटना को अंजाम दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

MP में युवाओं से अमानवीय व्यवहार, आरोपियों के घर चला बुलडोजर: दो महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- लगेगा NSA

बता दें कि इससे पहले सीधी से इस तरह का मामला सामने आया था। जहां प्रवेश शुक्ला नाम के आरोपी ने एक व्यक्ति पर पेशाब कर दिया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही प्रशासन ने आरोपी के अवेध मकान को भी तोड़ दिया है।

सीधी पेशाब कांड वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर: बीजेपी ने जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

शिवपुरी से भी इसी तरह का मामला सामने आया था। नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था। उन्हें मैला खिलाया गया था। साथ ही मुंह पर कालिख पोत और चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार भी कर लिया है। एक आरोपी फरार बताया गया है।

MP में ‘पेशाब कांड’ पर न्यायिक जांच की मांग: राहुल गांधी ने कहा- आदिवासियों और दलितों से नफरत का ये बीजेपी का घिनौना चेहरा और असली चरित्र

रावतपुरा सरकार के महंत पर नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला: कहा- यह बाबा नहीं व्यापारी है, स्कूल-कॉलेज खोलकर कर रहा धंधा, गरीबों की जमीन पर कब्जा करने के भी लगाए आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus