कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग के मीटर रीडर की पिटाई का वीडियो सामने आया है। VIDEO में बदमाश रीडिंग लेने पहुंचे रीडर की दनादन मुक्कों से पिटाई करते दिख रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रीडर लक्ष्मी गंज जोन स्थित जीवाजी गंज के सिकरवार मोहल्ले में मीटर रीडिंग लेने पहुंचा था। मीटर रीडर धाकड़ के अनुसार जब वह रीडिंग लेकर वापस लौट रहा था, तभी उपभोक्ता अनुराग कुशवाह सहित तीन लोगों ने उसे घेर लिया और लात घूसों से उसके बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान धाकड़ के साथ उसका एक साथी भी था, लेकिन हमलावरों से बचने के लिए वह मौके से भाग निकला। मारपीट की वजह रीडिंग ज्यादा लेना बताई जा रही है। आरोपियों ने रीडिंग मशीन को भी तोड़ दिया।
मारपीट की शिकायत मीटर रीडर धाकड़ ने जनक गंज थाना पुलिस से की है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुराग कुशवाह को नामजद आरोपी बनाया है। इधर, साथी की मारपीट से आहत मीटर रीडरों ने आज संभागीय मुख्यालय रोशनी घर पर धरना दिया। मप्र ठेका कर्मचारी संघ इटक के बैनर तले आयोजित धरने में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि आरोपी उपभोक्ता को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो भविष्य में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। यहां बता दें कि ग्वालियर ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर का गृह जिला है। ऐसे में बार बार बिजली कंपनी के अधिकारी – कर्मचारियों पर हमले होना गंभीर बात है। इससे पहले भी कई जिलों में बिजली विभाग के कर्मचारियों से इस तहर की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक