कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र के अटा डांडा खिरक इलाके से लापता हुई दो मासूम नाबालिग बहने मिल गई है. बीती 16 फरवरी को घर से निकली दोनों बहने जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था, बीते 48 घंटे से पुलिस लगातार दोनों मासूम बहनों की तलाश में जंगल के चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रही थी.

दरअसल यह पूरा मामला घाटीगांव इलाके का है, जहां मोहना थाना क्षेत्र में आने वाले अटा डांडा खिरक में रहने वाली 7 और 8 साल की दो बहनें 16 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी. दोनों मासूम बहने पास के ही बंजारा खिरक के जंगलों में लकड़ी बीनने के लिए सुबह के वक्त निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक दोनों मासूम बहने घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उन्हें अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों मासूम बहनों की कोई जानकारी उन्हें नहीं लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मोहना थाना पुलिस से की.

21 लाख दीपों से जगमगाया उज्जैन: CM शिवराज ने “शिव ज्योति अर्पणम 2023” का किया शुभारंभ, कहा- बाबा महाकाल की नगरी में सब अद्भुत और अलौकिक

पुलिस ने भी मासूम बच्चियों के लापता होने के मामले में गंभीरता के साथ तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल के नेतृत्व में एसएसपी अमित सांघी ने एक विशेष टीम का गठन किया, यह टीम बीते 48 घंटों से दोनों मासूम बहनों की तलाश में जुटी हुई थी. जिस जंगल में दोनों नाबालिग बहने लापता हुई थी वह काफी घना जंगल होने के साथ वहां पर डकैतों का मूवमेंट भी रहता है. यही वजह है कि पुलिस और परिजनों को आशंका थी कि कहीं दोनों मासूम बच्चियां किसी घटना दुर्घटना का शिकार ना हो गई हो.

नेताजी की चुनावी चाय: कभी घोड़े पर बैठकर नाच रहे, तो कभी टपरी पर चाय बेच रहे ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, VIDEO VIRAL

इसको देखते हुए पुलिस पार्टियां लगातार जंगल की खाक छान रही थी. इसी दौरान जंगल में दोनों बहने पुलिस को डरी सेहमी हालात में मिली. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, फिर दोनों बहनों को थाने लेकर पहुंची. जहां परिजनों को दोनों बहनों ने बताया कि वह 16 फरवरी की सुबह जब घर लौट रही थी उस दौरान वह जंगल में रास्ता भटक गई और घर आने की जगह घने जंगल की ओर चली गई और वहां से लौटने के लिए इधर उधर भटक रही थी. फिलहाल दोनों मासूम नाबालिग बहनों के मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus