कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया का बड़ा बयान सामने आया है. अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे भूरिया का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा रही है. भाजपा साम दाम दंड भेद नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा, एक के बाद एक बड़े नेताओं को खरीदने का काम बीजेपी कर रही है. इसका उदाहरण नीतीश कुमार है.
MP में BJP लगा रही ताकत: भूरिया
विक्रांत भूरिया ने कहा कि इस तरह से मध्य प्रदेश में भी BJP ताकत लगा रही हैं और कांग्रेस के लोगों से संपर्क भी कर रही है. मैंने अपने कार्यकर्ताओं से एक ही बात कही है कि अपनी मां अपनी मां होती है. पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ो और यदि भाजपा के खिलाफ लड़ते-लड़ते जेल भी जाना पड़े तो जेल भी जाने के लिए तैयार रहो. इस संघर्ष में वही टिक पाएगा जो आखिरी तक लड़ पाएगा.
BJP कांग्रेस विधायकों से कर रही संपर्क
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी सारे लोगों से संपर्क कर रही है. उनको जहां भी लगता है कि जो कांग्रेस में मजबूत स्थिति में है उनसे बीजेपी सम्पर्क रही है. लेकिन हमारे मजबूत नेता समर्पित नेता है और वह डटकर बीजेपी से लड़ेंगे. बीजेपी फोन कर रही है बात कर रही है. ऐसे हालात में उस व्यक्ति पर डिपेंड करता है कि वह किस ताकत के साथ लड़ रहा है. आज हम 5 साल के लिए सत्ता से बाहर है लेकिन हम अपनी पार्टी के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ने के लिए तैयार है.
कांग्रेस को सेंधमारी की आशंका
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और राज्यसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस को आशंका है कि बीजेपी बड़ी सेंधमारी कर सकती है. यही वजह है कि विक्रांत भूरिया का आरोप लगाते हुए यह बड़ा बयान सामने आया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक