कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पड़ोसी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित महिला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़ित महिला ने SP को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, बिलौआ क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को एक शिकायत पत्र दिया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र चौरसिया ने उसके और उसकी बेटी के गंदे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। फोटो भी एडिट करके तैयार किए गए हैं। बीते 1 साल से वह ब्लैकमेलिंग के डर के चलते आरोपी राजेंद्र चौरसिया को रुपए भी दे रही थी, लेकिन जब रुपए देने से मना कर दिया तो उसने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह फर्जी गंदे फोटो वायरल कर दिए, जिसके चलते उसे और उसकी बेटी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
CBMO पर प्रताड़ित करने का आरोप: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव
महिला का यह भी आरोप है कि थाने में शिकायत करने पर थाना प्रभारी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए मजबूरन उसे एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी है। महिला ने बताया कि आरोपी घर में घुस कर मारने की धमकी भी दे रहा है।
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि आज के सोशल मीडिया के दौर में महिलाओं और बच्चियों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, जहां परिचित या पड़ोस में रहने वाले इरादतन बदमाश इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर जल्द एक्शन लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक