कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आत्महत्या मामले में जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक अन्य मामले में शहर में दो पक्षों में जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार दीपक रजक ने सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेंट्रल जेल में बंद कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जेल प्रशासन ने बहोडापर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मृतक कैदी दीपक रजक मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। भोपाल से हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली थी। बहोड़ापुर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।
इसे भी पढ़ेंः महुआ बीनने गए युवक पर बाघ ने किया हमलाः टाइगर के मुंह पर पत्थर ठूंसकर कर बचाई जान, अस्पताल में चल रहा इलाज
इधर एक अन्य मामले में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंदरगंज थाना क्षेत्र के कमल सिंह के बाग का बताया जा रहा है। हाथ में पाइप लेकर एक व्यक्ति एक युवक से मारपीट कर रहा है। पीली टीशर्ट पहने व्यक्ति ने पाइप से महिला से भी मारपीट की है। वायरल वीडियो में आसपास अन्य युवक और महिलाएं बीच-बचाव करती नजर आ रही है। बताया जाता है कि जमीन को लेकर पड़ोसियों में विवाद हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक