शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बाघ के हमले से एक युवक घायल हो गया है। घटना बिछुआ ब्लॉक के खमारपानी क्षेत्र का है, जहां महुआ बीनने गए एक पर बाघ ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच संघर्ष भी हुआ। जिससे वह घायल हो गया। युवक का इलाज जिला अस्पताल (district hospital) में चल रहा है।

खमारपानी के बोरिया ग्राम निवासी सुनील दोपहर को महुआ बीनने गया था। इस बीच वह एक नाले में पानी पीने पहुंचा। इस दौरान बाघ से उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद युवक और बाघ के बीच संघर्ष की स्थिति बनी, जहां युवक ने बाघ के मुंह पर पत्थर ठूंसकर और आसपास खड़े लोगों के हल्ला मचाने के बाद जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

सुनील ने बताया कि झाड़ियों से अचानक बाघ पीछे से आ गया और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो बाघ ने उसके चेहरे पर पंजा मार दिया । फिलहाल सुनील का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: पचमढ़ी और जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

Read More : चमकुली नदी के किनारे मिली लाश: कमर के ऊपर का हिस्सा गायब, ग्रामीणों ने जताई बाघ के हमले से मौत की आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus