कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में अब प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जाएगा। ऐसे सरकारी डॉक्टर जो नियम विरुद्ध निजी अस्पताल में सेवाएं दे रहे है, और क्लिनिक संचालन कर प्रेक्टिस कर रहे है, उन पर एक्शन होगा। सरकारी डॉक्टरो पर निगरानी रखने अब क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक सेवाएं डॉ राकेश चतुर्वेदी ने बड़ा निर्देश दिया है।
महिला SI से अभद्रता का मामला: कारोबारी ने मानी गलती, 9 हजार का भरा जुर्माना
डॉ चतुर्वेदी के आदेश पर दल गठित किया जाएगा, जो शहर में संचालित निजी नर्सिंग होम,अस्पताल, क्लीनिक पर निगरानी रखेगा। साथ ही नियम विरूद्ध यहाँ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई करेगा। हाल ही में सीएमएचओ के जांच दल ने सरकारी चिकित्सकों को बिना पंजीयन क्लीनिक चलाते पाया था।
Bhojshala Survey: धार भोजशाला में 11 वें दिन का सर्वे शुरू, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
दरअसल ग्वालियर शहर में संचालित निजी नर्सिंग होम अस्पताल क्लीनिक पर निगरानी रखने के लिए अब विशेष टीम गठित की जाएगी। यह टीम उन डॉक्टर पर भी निगरानी रखने का काम करेगी जो निजी अस्पताल में सेवाएं देने के साथ नियम विरुद्ध क्लीनिक का संचालन कर प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही ग्वालियर सीएमएचओ द्वारा कराई गई जांच में सरकारी डॉक्टरों के बिना पंजीयन वाले क्लीनिक चलते हुए मिले थे। ऐसे में अब क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक सेवाएं डॉक्टर राकेश चतुर्वेदी ने जांच दल बनाकर अभियान चलाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं।
सड़क का सफर हुआ महंगा: 1 अप्रैल से लागू हुई नई टोल दरें, जानिए अब कितने देने होंगे रुपए
बता दें कि गठित किया गया दल शहर में चल रहे नर्सिंग कॉलेज की जांच भी करेगा, क्योंकि लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही है कि नर्सिंग कॉलेज के द्वारा संचालित हॉस्पिटल और प्रबंधन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H