कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भिंड लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान संपन्न हो चुके हैं। लेकिन मतदान समाप्ति के बाद भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया ने बड़ा आरोप लगाया है। फूल सिंह बरैया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र का कत्ल किया है। लगभग 77 मतदान केंद्रों पर वोटों की लूट की गई है। यह लूट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर की गई, जिसमें एसडीएम, टीआई ,SDOP सहित सभी प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे। फूल सिंह बरैया ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।
Lok Sabha Chunav 2024: दो पत्नी वालों को हर साल देंगे 2 लाख, कांग्रेस प्रत्याशी के बयान का जीतू पटवारी ने किया समर्थन
कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का आरोप है कि इस लोकसभा चुनाव में वह लगभग 2 लाख 25 हजार वोट से चुनाव जीतने जा रहे थे। लेकिन लोकतंत्र की हत्या कर मतदान केंद्रों पर 75 हजार वोटो को लूट लिया गया। ऐसे में फिर भी वह 1 लाख 25 हजार वोट से चुनाव जीत रहे हैं। फूल सिंह बरैया ने पुलिस प्रशासन को जमकर घेरा और थाना प्रभारियों, एसडीएम पर पोलिंग बूथों को लूटने का आरोप लगाया। रावतपुरा थाना प्रभारी कमलकांत दुबे पर मतदान केंद्र लूटने का आरोप लगाया।
43 डिग्री टेंपरेचर के बीच भी मतदाताओं का उत्साह नहीं हुआ कम: बंपर वोटिंग से 40 साल का टूटा रिकॉर्ड, बीजेपी कांग्रेस ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा, जानें 1984 से अब तक कैसा रहा वोटिंग प्रतिशत
बरैया ने यह भी कहा कि थानेदारों का वारंट जारी कर दिया जाए तो डाकू भी शर्मा जाए। बिना नाम लिए मंत्री राकेश शुक्ला पर भी बरैया ने निशाना साधा और कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ को पीटा गया। एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की,ऐसे हालात में फूल सिंह बरैया ने 77 पोलिंग बूथों पर रिपोल कराने की मांग उठाई है। जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गयी है।
जीतू पटवारी बने पत्रकार, नेता प्रतिपक्ष से पूछे सवाल: उमंग सिंघार ने बेबाकी से दिया जवाब, BJP ने कसा तंज
बरैया का यह भी आरोप है कि भिंड को लोकसभा चुनाव में लुटवाया गया है। उसके कर्णधार अमित शाह है। क्योंकि वे आए थे और वह कह कर गए थे कि जो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जीतेगा उसे मंत्री बनाया जाएगा, जो हारेगा उसे मंत्री से विधायक बना दिया जाएगा। यदि कोई बड़ा नेता यह कह दे तू कत्ल कर दे मैं तुझे 10 मकान बना कर दूंगा, तो वह 10 कत्ल कर सकता है। यह सब अमित शाह के इशारे पर हुआ हैं। बीजेपी ने लोकतंत्र की छाती में छुरा घुसेड़ा है। ऐसे में लोकतंत्र को बचाना है। BJP के गुंडे टाइप के लोग एक पूरी टीम है जो मिलकर काम करती है। वह 50-50 की संख्या में जाते थे और पोलिंग में घुसकर अपना काम करके आ जाते थे। भिंड लोकसभा में फर्जी मतदान हुआ है। दर्जनों पोलिंग बूथ पर ठोका ठोक वोट डलवाए हैं। बरैया ने कहा कि हमारे पास प्रूफ है, जिसके चलते हमने शिकायत कर रिपोल की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक