कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है।  कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने सार्वजनिक स्थलों पर रील और वीडियो शूट करने वाले आदेश में आंशिक बदलाव कर लोगों को राहत दी है।कलेक्टर ने ऐतिहासिक स्थलों पर बिना अनुमति फोटाशूट, वीडियोग्राफी करने पर लगाई गई रोक में 8 दिन बाद शुक्रवार को शिथिलता दे दी गई है।

घोर कलयुगः बहू ने सास की डंडों से की पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम, वीडियो वायरल

कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने पुराने आदेश में शिथिलता के साथ नया आदेश जारी किया है। 
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश में अब थोड़ी राहत दी गई है। अब सार्वजनिक स्थलों पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की जा सकेगी। लेकिन किसी भी प्रकार के अमर्यादित शूट पर रोक बरक़रार रहेगी। ऐसे क्षेत्र जहां फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है,वहां संबंधित विभाग से अनुमति लेकर ही शूट किया जा सकेगा। 

नर्सिंग घोटाला मामले की शिकायतकर्ता का वीडियो वायरलः दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं तेरे साथ हूं, मंत्री विश्वास सारंग को निपटाएंगे, AI से बनाए फर्जी ऑडियो

बता दें कि बीते दिनों कलेक्ट्रेट के मेंन गेट पर फिल्मी गाने पर एक युवती ने रील बनाई थी। 
इसके बाद कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थलों ऐतिहासिक इमारतें न्यायालय आदि के बाहर या भीतर वीडियो शूट करने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m