कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एक बार फिर हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाएं जाने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। ग्वालियर (Gwalior) में पद्मश्री अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। अब हिंदू जाग रहा है, हिंदू जुड़ रहा है, एक हो रहा है, इसलिए देश बहुत जल्द हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है। वहीं अनूप जलोटा के बयान का हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने भी समर्थन किया है, उन्होनें कहा कि मुसलमानों के पूर्वज भी राम ही है, गंगा उनके लिए वंदनीय है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाकि वह समझते है कि भारतवर्ष का सबसे बड़ा ग्रंथ, भारत का संविधान है, भारत संविधान के अनुसार चलेगा।

देश और मध्य प्रदेश में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा बाबाओं से लेकर हिंदू राष्ट्र की हो रही है। इसी को लेकर एक सवाल के जवाब में पद्मश्री अनूप जलोटा ने बड़ी बात कही है। जलोटा ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, अब हिंदू जाग रहा है, हिंदू जुड़ रहा है, एक हो रहा है, इसलिए देश बहुत जल्द हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है, कौन यहां ज्यादा है, इस हिसाब से हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। पकिस्तान इस्लाम देश क्यों है, क्योंकि मुस्लिम ज्यादा है हिंदू कम है, भारत में हिंदू ज्यादा है, मुस्लिम कम है। संसार में हिंदू राष्ट्र होना जरूरी है, भारत हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है।

सनातन बोर्ड की मांग तेज: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी किया समर्थन, कहा- मैं सनातन धर्म के लिए जीती और मरती हूं

देश तेजी से हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है-जयभान सिंह पवैया

वहीं हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने अनूप जलोटा की बात का समर्थन किया है। पवैया ने कहा कि देश में हर इंसान को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार है। जलोटा जी की भावनाये सम्मान योग्य है, उन्हें लगता है कि इस तरह का स्वर पूरे देश भर में है। लेकिन एक बात सभी को यह भी माननी चाहिए कि कागज पर लिख देने मात्र से, संविधान संशोधन मात्र कर देने से कुछ नहीं हो पाता है।

पुलवामा पर चौतरफा घिरे दिग्विजय सिंह ने फिर दिया बयान: कहा- मैं सेना से नहीं, केंद्र सरकार से पूछ रहा सवाल

इस देश की मानसिकता होनी चाहिए कि हमको इबादत करने का अधिकार है। हमको पूजा करने का अधिकार किसी भी पंथ में रहेगा, लेकिन संस्कृति हमारी हिंदू हो। हम किसी भी मजहब और पंथ के हो, लेकिन संस्कृति हिंदू हो उसी को ही हिंदू राष्ट्र कहा जाता है। हिंदू राष्ट्र बनने के लिए देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें थोड़े दिन प्रतीक्षा करना चाहिए, इस देश के 130 करोड़ लोग उठकर यही शब्द बोल देंगे उस दिन देश हिंदू राष्ट्र हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही ये बात

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने जलोटा के बयान पर कहा कि मैं समझता हूं, भारतवर्ष का सबसे बड़ा ग्रंथ, भारत का संविधान है, भारत संविधान के अनुसार चलेगा। बहरहाल देश और मध्य प्रदेश के चुनाव में अब बाबाओं के साथ-साथ गीतकार भी कूद गए है, वो भी हिंदू राष्ट्र की बात करने लगे है। ऐसे में देखना होगा कि इन बयानों से बीजेपी (BJP) को कितना चुनावी फायदा होता है, तो वहीं कितना सियासी बवाल भी होता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus