सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में जुआ पर कार्रवाई करने गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। जुआ खेल रहे लोग पुलिस वाहन को दूर से ही देख मौके से रफूचक्कर हो गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ताश की गड्डी और अन्य सामग्री हाथ लगी।

यह मामला सिटी थाना क्षेत्र के गोपाल बाग सिटी के पीछे का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को खुले मैदान में फड़ लगाकर 50 से अधिक लोग हार-जीत का दांव लगा रहे थे। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस की गाड़ी को दूर से देख जुआ खेल रहे लोग भाग निकले।

इसे भी पढ़ें: होटल में दूसरे धर्म की युवती के साथ रुका था विशेष समुदाय का युवक, दोस्त की आईडी से किया कमरा बुक, और फिर…

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें ताश की गड्डी और अन्य सामग्री मिली। जिसे जब्त कर लिया है। जिसके बाद पुलिस को बेरंग वापस लौटना पड़ा। आसपास के लोगों की मानें तो प्रतिदिन वहां लाखों रुपए का जुआ खोला जाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हाेती। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को कब गिरफ्तार करती है या फिर ऐसे ही क्षेत्र में अवैध गतिविधियां चलती रहेगी।

इसे भी पढ़ें: हाथों में मेहंदी रचाकर बैठी थी दुल्हन, फेरे लेने से पहले प्रशासन ने दी दबिश, शादी में मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m