कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ही जारी युवा नीति पर सियासत शुरू हो गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है।

सीएम की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज सरकार युवा नीति नहीं युवाओं की दुर्गति नीति बना रही है। सरकार बेरोजगारों को लूट रही है। सरकार ने व्यापमं के जरिए परीक्षा फीस से 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले है। प्रदेश के सभी नौजवानो और बेरोजगारों का खून चूस कर 1000 करोड़ों रुपए से ज्यादा लूट कर उनकी जेब खाली कर दी है। सरकार को एक बार भी फीस इन बेरोजगारों से क्यों लेना चाहिए। सरकार को दिग्विजय सिंह के रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। दिग्विजय सरकार में सिर्फ एक सादा कागज पर आवेदन दे दिया जाता था कोई फीस नहीं ली जाती थी। कहा कि- बेरोजगारों से आवेदन के नाम पर कोई फीस नहीं ली जाती थी।18 साल में शिवराज सरकार ने इन नौजवानों और बेरोजगारों को लूट लिया, उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। अब चुनाव आ गए तो उन्हें सिंगल फीस व्यवस्था लागू करने की याद आ गयी। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आंकडे बताए कि शिवराज सरकार में 10298 छात्र और 6999 बेरोजगारों ने की आत्महत्या की है। मध्यप्रदेश में 70 लाख युवा उच्च शिक्षा से वंचित है।

प्रदेश में 1 अप्रैल से आहते बंद

सीएम शिवराज द्वारा सड़क पर बैठकर शराब पीने वालों पर पुलिस से डंडे बजवाने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का तंज कहा है। कहा कि “राजनीतिक रूप से जब आदमी मरता है तो वह आखिरी समय में सोचता है कि दान पुण्य कर लूं”। अब सरकार जाने का वक्त आ गया है। सरकार ने प्रदेश का खजाना पूरी तरह से लूट लिया है जो कुछ बचा है उसे बेचकर अपनी सरकार बचाने में घोषणाएं करने में लगे हैं। आहते बंद करने का निर्णय भी पूरी तरह से असत्य है। शिवराज सिंह चौहान की बातों का विश्वास नहीं किया जा सकता है। सीएम शिवराज सिंह पिछले 3 महीनों में करीब दो हजार से ज्यादा घोषणा कर चुके हैं पहले उनका पालन करें।

“खालिस्तान VS सिख समाज”

खालिस्तान के विरोध में BJP द्वारा सिख समाज के प्रदेश भर में प्रदर्शन करने मामले पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है। वह ऐसे ही मुद्दों को छेड़ती है, वह भाईचारे में लड़ाई कराना चाहती है। BJP विकास के बारे में नहीं सोचती है। BJP किसानों को मुआवजे दें, बेरोजगारों को काम उपलब्ध कराए। BJP के पास इन सब कामों के लिए फुर्सत नहीं है। स्वतंत्र भारत में खालिस्तान जैसी मांग सरासर गलत है। मैं भी इसका विरोध करता हूं।

शूटिंग वर्ल्ड कप: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, वरुण तोमर को मिला ब्रॉन्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus