कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर सेंट्रल जेल (Gwalior Central Jail) में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की जांच के लिए पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया।

बाबा ने ली समाधि: 6 फीट गहरे गड्ढे में लेटकर ऊपर से डलवाई मिट्टी, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र रावत नामक कैदी की इलाज के दौरान मौत हुई है। कैदी धर्मेंद्र दतिया जिले के भरसूला गांव का रहने वाला था, वह हत्या के मामले में ग्वालियर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। पिछले महीने ही अदालत ने इसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

1 अप्रैल को भोपाल आएंगे पीएम मोदी, जानिए मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

कुछ दिन पहले आया था पैरालाइसिस अटैक

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, कैदी धर्मेंद्र रावत कुछ दिन पहले पैरालाइसिस अटैक का शिकार हुआ था। तब से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

प्यार में पड़ी मार !: प्रेमिका के परिजनों ने युवक को अगवा कर पीटा, 3 लोगों पर FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus