कमल वर्मा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में माहौल खराब करने की मानसिकता से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर डाले गए भड़काऊ पोस्ट के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। बीजेपी नेता विवेक शर्मा की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। पोस्ट अपलोड करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है, इसलिए एफआईआर अज्ञात के खिलाफ हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच में जुट गई है।
महिला ने प्रेमी के घर की आत्महत्या की कोशिश: युवक ने साथ बिताई रात, सुबह हुआ फरार, रो-रो कर बताई आपबीती
मिली जानकारी के अनुसार वायरल किए गए पोस्ट में जाति विशेष और इससे जुड़े अलग-अलग पार्टी के नेताओं को लेकर अनर्गल शब्द लिखे गए थे। इसे लेकर भाजपा नेता विवेक शर्मा ने एसपी धर्मवीर सिंह से शिकायत की। एसपी ने तत्काल शिकायती आवेदन लेकर क्राइम ब्रांच थाने भेजा। यहां विवेक की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। स्क्रीन शाट और पोस्ट की लिंक के आधार पर साइबर सेल पड़ताल कर रही है।
MP में मंत्री VS विधायक: नागर सिंह चौहान बोले- विक्रांत भूरिया का पाला अब मुझसे पड़ा है, MLA का जवाब- डॉक्टर हूं, अच्छे-अच्छों का इलाज कर दिया
बीजेपी नेता विवेक शर्मा ने कुशवाहा प्रेरणा मंच द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट, स्क्रीनशॉट के साथ क्राइम ब्रांच में शिकायत की हैं। इसमें बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं के खिलाफ और ब्राह्मण वर्ग के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी हुई है। इस पूरे मामले में BJP नेता विवेक शर्मा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
महाकाल मंदिर में फिर मारपीट: गर्भवती पत्नी को धक्का लगा तो श्रद्धालु का फोड़ दिया सिर, अस्पताल में भर्ती
कुशवाहा प्रेरणा मंच के नाम से की गई पोस्ट में भाजपा नेता अनूप मिश्रा, नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक का भी नाम शामिल है। ग्वालियर में लोकसभा इलेक्शन में सोशल मीडिया में लगातार इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं। इन पोस्टों के माध्यम से मतदाताओं को जाति वर्गों में बांटने की कोशिश भी की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शरारती तत्व की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक