कर्ण मिश्रा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के खिलाफ क्षेत्र की जनता का गुस्सा उस वक्त फूट गया जब, मंत्री जी गैंडे वाली सड़क पर पानी की समस्या की जानकारी मिलने पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने ऊर्जा मंत्री तोमर मुर्दाबाद के नारे लगाए.
वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सहज, सरल अंदाज में आदर्श आचार संहिता में बंधे होने का हवाला देते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से पीने की समस्या दूर करने के लिए निवेदन की बात कही. तब कहीं जाकर क्षेत्रीय लोगों की नाराजगी शांत हुई.
ऊर्जा मंत्री के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
दरअसल, रविवार देर रात ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को अपनी विधानसभा क्षेत्र के गैंडे वाली सड़क इलाके में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वहां पहुंचे, लेकिन इस दौरान परेशान जनता का गुस्सा फूट बैठा. लोगों ने मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.
ELECTION BREAKING: कांग्रेस और कमलनाथ को बड़ा झटका, छिंदवाड़ा महापौर ने थामा BJP का दामन
इतना ही नहीं क्षेत्रीय लोगों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर लिया. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उस वक्त बिना सुरक्षा गार्ड्स के वहां पहुंचे थे, लिहाजा घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा गार्ड भी वहां पहुंचे और व्यवस्था संभाली.
महिला SI से अभद्रता का मामला: कारोबारी ने मानी गलती, 9 हजार का भरा जुर्माना
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से की बात
इस दौरान नाराज स्थानीय लोगों से प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसी स्थिति में वह नियमों से बंधे हुए हैं. लिहाजा संबंधित व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से वह निवेदन करेंगे की जल्द ही गैंडे वाली सड़क क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक