कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बताया गया कि पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रशासन ने आर्थिक राहत देने के लिए प्रकरण तैयार किए हैं।

ग्वालियर में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है। सड़कों और गलियों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है। घरों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं भारी बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। जिले में पानी में डूबने से दो लोग की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: आसमान से बरसेगी आफत या बारिश से मिलेगी राहत ? जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

इनकी हुई मौत

  • शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में नाले में गिरने से इंद्रानगर निवासी 60 साल के बुजुर्ग सीताराम साहू की हुई मौत
  • डबरा तहसील के गांव सिमरिया के रहने वाले जुम्मन आदिवासी की करियावटी के समीप नाले में डूबने से हुई मौत

जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। मृतकों के परिजनों को राज्य शासन के राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रकरण तैयार किए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m