कमल वर्मा, ग्वालियर। देशभर में 1 जुलाई से नए कानून लागू होने वाले हैं. ऐसे में ग्वालियर में देहात क्षेत्र के SDOP संतोष पटेल ने अनोखे तरीके से नए कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तरीका अपनाया. उन्होंने हस्तिनापुर गांव के कोटवार और चौकीदार को भेजकर पूरे गांव में नए कानून लागू होने की जानकारी देने के लिए मुनादी करवाई.

गांव के चौकीदार और कोटवार मिलकर साइकिल पर मुनादी कर लोगों को नए कानून की जानकारी के लिए और उसके जश्न के लिए थाने में आमंत्रित करते देखे गए. SDOP संतोष पटेल ने बताया कि देश में कल से नए कानून लागू हो रहे हैं. इसके लिए थाना स्तर पर वृहद इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोगों को नए कानून के प्रति जागरूकता मिले और वह नए कानून को समझ सकें.

संतोष पटेल ने कहा कि, इसके लिए थाने में कल बड़ा आयोजन किया गया है. यह आयोजन देहात क्षेत्र के हस्तिनापुर थाने में होगा. इसलिए गांव के कोटवार और चौकीदार को भेज कर लोगों को थाने आने के लिए आमंत्रित किया है. उनका यह कदम सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m