कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे की प्रताड़ना से परेशान हैं। बेटे ने आधी रात के वक्त मारपीट कर बुजुर्ग दंपत्ति को घर से  बाहर निकाल दिया तो परेशान होकर दंपत्ति एसपी ऑफिस में रोते हुए अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

MP में बदमाशों के हौसले बुलंद: दबंगों ने नायब तहसीलदार पर कुल्हाड़ी और डंडों से किया हमला, किसान को जमीन का कब्जा दिलाने पहुंची थी प्रशासन की टीम

75 साल के रामलाल और उनकी पत्नी अपने बेटे से परेशान हैं। बहोड़ापुर का रहने वाले बुजुर्ग रामलाल बाथम रिटायर्ड कर्मचारी है। उनका बेटा संजीव बाथम आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है और पैसे के लिए घर में झगड़ा करता है। सोमवार की रात संजीव ने रामलाल और उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। पेट्रोल डालकर मारने की भी कोशिश की। आधी रात के वक्त घर से बाहर निकाल दिया। 

MP खरगोन बस हादसे का जिम्मेदार कौन ? लापरवाही ने ली 25 की जान, उजड़े कई परिवार, विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार ने मुआवजे का लगाया मरहम, जानिए अब तक का अपडेट

जब इसकी खबर रामलाल की बेटी को लगी तो उसने रात में बहोड़ापुर जाकर माता पिता को अपने घर ले गई। मंगलवार को बुजुर्ग रामलाल रोते हुए अपनी फ़रियाद लेकर SP ऑफिस पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। रामलाल का कहना है कि उसका बेटा संजीव उससे पेंशन के रुपए छीन लेता है और मारपीट करता है। रामलाल की गुहार सुनने के बाद एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बहोड़ापुर थाना प्रभारी को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और बुजुर्ग को मदद का भरोसा दिलाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus