कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां ट्रक किराने की दुकान जा घुसा। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि ड्रावइर और अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र की है। जहां बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने किराना दुकान में जा घुसा। पुलिस की मानें तो ट्रक डाइवर फैक्ट्री चौराहे से हाईवे की ओर जा रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर में घुस गया, जिससे ट्रक में बैठे चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं ड्राइवर घायल अवस्था में ही मौके स फरार हो गया।

सरकारी राशि का दुरुपयोग: सरपंच-सचिव ने मिलीभगत कर लगाया लाखों का चूना, जानें क्या है पूरा मामला  

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन मे फंसे रामबरन बघेल और एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रामबरन ने दम तोड़ दिया। घायल ने बताया कि ड्राइवर दिनेश लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहा था जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Gun वाली दादी: कंधे पर बंदूक टांग अचानक थाने पहुंची 70 साल की बुजुर्ग, सब रह गए हैरान…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H