कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अज्ञात कारणों के चलते फिजिकल कॉलेज (physical college) के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गिरफ्त में ऑटो में चोरी करने वाली महिला गैंगः चंद मिनट में यात्रियों की जेब और पर्स काटकर पैसे-जेवरात कर देती थी पार, 2 लाख 50 हजार के जेवरात जब्त

लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन संस्थान (Lakshmibai National Institute of Physical Education) के पंडित दीनदयाल हॉस्टल में छात्र संदेश राठौर ने फांसी लगाई। घटना का पता दोपहर में उस समय चला, जब साथी छात्र ने उसके क्लास नहीं आने पर हॉस्टल आकर देखा। जहां वह फंदे पर झूलता मिला। साथी छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने संदेश के कपड़ों की तलाशी ली और कमरे को खंगाला लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

प्यार का दर्दनाक अंत: सामाजिक बहिष्कार के डर से प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर अलग-अलग फंदे में लटका मिला शव

मथुरा का रहने वाला था छात्र

मृतक छात्र संदेश राठौर मथुरा का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार संदेश LNIPE के पंडित दीनदयाल हॉस्टल में रहकर जिमनास्टिक में PHD कर रहा था। उसने फांसी क्यों लगाई अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही पुलिस कॉलेज प्रबंधन और हॉस्टल वार्डन से पूछताछ कर रही है। बता दें कि एलएनआईपीई एशिया का सबसे बड़ा फिजिकल कॉलेज है। यहां दूर-दूर से छात्र पढ़ने आते हैं।

संदेश की शादी नही हुई थी, जब पुलिस ने संदेश का फेसबुक अकाउंट चेक किया तो रिलेशनशिप स्टेटस पर लिखा है “इन एन ओपन रिलेशनशिप’। इसके साथ ही फेसबुक प्रोफाइल में उसने नाम के नीचे “MY LOVE RIYA’ लिखा है। गोला का मंदिर पुलिस परिजन से पता लगाएगी कि आखिर ये रिया कौन है। क्या संदेश की खुदकुशी के पीछे ये लव अफेयर्स या ब्रेकअप तो वजह नहीं है। संदेश ने फेसबुक पर 1 जुलाई 2021 को पोस्ट किया था, इसके पहले और बाद कोई पोस्ट नहीं डाला और कोई फोटो पोस्ट नही किए हैं।

शर्मनाक ! 5 साल की बच्ची के साथ आरोपी ने किया सेक्सुअल असॉल्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus