कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टैक्सी ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। दो शातिर बदमाशों ने मंदिर जाने के लिए कार गाड़ी बुक करके रास्ते में कार चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की। बाद में ड्राइवर को जंगल में फेंक कर भाग गए। वह बमुश्किल पुलिस के पास पहुंचा और मामला कर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: 5 आरोपी गिरफ्तार, 30 से अधिक बाइक जब्त

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे का है, जहां पास के ही मोहना के रहने वाला रामेश्वर खटीक पैशे से टैक्सी चालक है और वह सरदार ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता है। आज दो लड़के ट्रैवल एजेंसी पर पहुंचे और ग्वालियर के नजदीक शीतला माता मंदिर दर्शन करने जाने के लिए कार बुक की। रामेश्वर उन्हें लेकर रवाना हुआ, लेकिन जैसे ही घाटीगांव क्षेत्र का जंगली इलाका आया वैसे ही दोनों बदमाशों ने पीछे से उसके गले में साफी को कस दिया और कट्टे की नोंक पर मोबाइल और उसके पास मौजूद लगभग 25 हजार रुपए नगदी के साथ कार को लूट लिया, वहीं ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया।

काफी मशक्कत के बाद वह घाटीगांव थाने पहुंचा, जहां उसने खुद के साथ घटित हुई वारदात की आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस के हाथ लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

माधवराव सिंधिया किसके!: बीजेपी-कांग्रेस में सियासी वार पलटवार, आज पुण्यतिथि को लेकर दोनों दल आमने सामने, जानिए पूरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus